टीवी से फिल्मों में आईं एक्ट्रेस प्राची देसाई ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें कई नामी डायरेक्टर्स द्वारा अपमानित किया गया। उनकी मानें तो लंबे समय तक उन्हें हॉट दिखने पर फोकस करने के लिए कहा गया और जब उन्होंने इस तरह के सेक्सिस्ट फिल्मों में रोल करने से इनकार दिया तो इंडस्ट्री में उनकी निगेटिव छवि बना दी गई थी।
प्राची ने बताया “कई मेल प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से जो मुझे फीडबैक मिले, वो ये थे कि मुझे हॉट होने पर काम करना चाहिए। इसलिए मैंने कम काम चुना और इससे दूर रहना पसंद किया। मैंने कई बड़ी, लेकिन सेक्सिस्ट फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं।”
प्राची के मुताबिक, कुछ नामी डायरेक्टर्स ने उन्हें काम के लिए अप्रोच किया और उन्हें अपमानित किया। उनकी मानें तो इन डायरेक्टर्स को लगता था कि वे उन्हें फिल्म में काम देकर उन पर अहसान कर रहे हैं।
प्राची देसाई ने सीरियल ‘कसम से’ (2006-2009) से टीवी पर डेब्यू किया था। फिल्मों में उनकी एंट्री फरहान अख्तर स्टारर ‘रॉक ऑन’ (2008) से हुई। उन्होंने ‘लाइफ पार्टनर’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, और ‘आई, मी और मैं’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वे पिछली बार मनोज बाजपेयी स्टारर ‘साइलेंस : कैन यू हियर इट’ में नजर आई थीं।