जमुई डीएम धर्मेंद कुमार के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी वत्सला सिंह मां के साथ धरने पर बैठ गई हैं. वे पति के साथ रहना चाहती हैं. सुबह आठ बजे से दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वत्सला सिंह सरकारी आवास के मुख्य द्वार पर कार लगाकर अंदर जाना चाहती थीं, लेकिन गेट पर सुरक्षा में तैनात संतरी ने उन्हें रोक दिया. संतरी के साथ वत्सला की नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में उनका धरना खत्म हो गया. चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह उन्हें समझा बुझाकर जिला अतिथि गृह में ले गए जिसके बाद दोनों पटना के लिए रवाना हो गईं.
तलाक की अर्जी दायर
गौरतलब है कि जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार इस समय छुट्टी पर हैं. वत्सला ने बताया कि उनके पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे रखी है. उसमें कहा है कि लड़की काफी हाईप्रोफाइल है. मेरे परिवार के साथ एडजस्ट नहीं कर पा रही है. उन्होंने 7 मार्च 2018 को पटना के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी जिसका केस संख्या 2019/18 है. फैमिली कोर्ट के जज ने सुनवाई करते हुए कहा था कि आप लोग आपस में बातचीत कर साथ रहिए. इसलिए मैं आज उनसे मिलने और साथ रहने आई थी, लेकिन वे हमसे मिलने तक को तैयार नहीं हैं.
महीनों से चल रही है अनबन
जमुई डीएम की पत्नी से कई महीने से अनबन चल रही है. मामला कोर्ट में है. डीएम ने वत्सला से तलाक की अर्जी फाइल की है. इसके पूर्व वंशना द्वारा डीएम पर आईपीसी की धारा 492-ए के तहत दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था. इसके बाद डीएम ने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया जिसकी शिकायत वंशना ने महिला आयोग में की. आयोग के बुलावे के बाद डीएम दिल्ली गए, जहां सुलह कराई गई. लेकिन वत्सला द्वारा सुलह नहीं की गई. इसके बाद से ही ड्रामा चल रहा है.