पांच माह से रुका था वेतन
भोपाल रियासत (भोपाल, सीहोर, रायसेन जिले) की मस्जिदों के ईमाम मुअज्जिनों की मुश्किल आसान होती नजर आ रही है। पांच महीनों से रुके हुए इनके वेतन के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने राशि जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले से करीब साढ़े पांच सौ ईमाम मुअज्जिन को राहत मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उनका मानना है कि समाज में धर्मगुरुओं के लिए खास मुकाम है। उनको किसी तरह की मुश्किल या परेशानी होना पूरे समाज के लिए एक कलंक जैसा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों काजी सैयद अनस अली नदवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री रामखेलावन पटेल को ज्ञापन सौंपा था।
जिसमें ईमाम मुअज्जिन के रुके हुए वेतन को लेकर धरना देने की इजाजत मांगी थी। इस ज्ञापन को मंत्री तक पहुंचाने में मसाजीद कमेटी सचिव यासिर अराफात की अहम भूमिका थी। जिसके बाद बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने वेतन राशि जारी कर दी है।
इस आदेश के बाद जल्दी ही ईमाम मुअज्जिन की करीब पांच माह की वेतन राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। गौरतलब है कि मंत्री रामखेलावन पटेल के कार्यकाल में ही ईमाम मुअज्जिन की कांग्रेस सरकार के दौर की रुकी हुई वेतन राशि जारी की गई थी।
खान आशु