मुंबई: इंडो पोलिश फिल्म नो मीन्स नो का ट्रेलर रिलीज होने के साथ वायरल हो रहा है। यूरोप और हॉलीवुड में इंडियन जेम्स बांड के नाम से मशूहर बिहारी बॉय ध्रुव वर्मा और निर्देशक विकास वर्मा की यह फिल्म मिड डे इंडिया के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 7.67 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर को बेस्ट ट्रेलर का अवार्ड भी मिला है। यह अवार्ड एक कार्यक्रम में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता नवाजउद्दीन सिद्दिकी के हाथों दिया गया। इस फिल्म के 22 मार्च को रिलीज होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले फिल्म का जलवा भारत और पोलेंड में खूब देखने को मिल रहा है।

विकास वर्मा का कहना है कि यह फिल्म नो मीन्स नो का उद्देश्य भारत और पोलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करना है।

विकास इसके आगे संजय दत्त को लेकर भी एक फिल्म द गुड महाराजा लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का प्रमोशन शाहरुख खान, संजय दत्त, प्रीति जिंटा भी कर चुके हैं।

फिल्म नो मीन्स नो में संगीत हरिहरन ने दिया है। फिल्म हिंदी, अंग्रेजी और पोलिस भाषा में रिलीज होगी। इसके लिए तैयारियां भी चल रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में ध्रुव का शानदार एक्शन अवतार दिखा है।

Adv from Sponsors