मुंबई: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का आज मतदान जारी है। मुंबई के 6 सीटों पर जारी मतदान के बीच अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने जुहू पहुंचे थे। वो इस बात से बेहद खुश थे उनका बेटा और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, पिता धर्मेंद्र की राह पर हैं। धर्मेंद्र भाजपा के टिकट पर लोकसभा सांसद रह चुके हैं। सोमवार को सनी देओल ने पंजाब की गुरुदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा और अकाली गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। लेकिन इन सबके बीच धर्मेंद्र के एक बयान ने सबको हैरान कर दिया है।

जब धर्मेंद्र से पुछा गया की सनी के चुनाव लड़ने पर वो क्या सोंचते हैं तो, उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार राजनीति नहीं जनता है। अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा, ‘हम राजनीति की एबीसी भी नहीं जानते, लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है, मैंने बीकानेर में जो किया वह आप जाकर देख सकते हैं, सनी भी देश की सेवा करेंगे।’

पंजाब की गुरदासपुर सीट से नामांकन करने के बाद सोमवार को फिल्म अभिनेता सनी देओल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पक्का देशभक्त हूं। मैं तुम्हारा हूं, कहीं नहीं जाऊंगा। डरने की जरूरत नहीं, मैं तुम्हारे साथ हूं। माना कि मुझे राजनीति की समझ नहीं, मगर धीरे-धीरे आ जाएगी। हिंदुस्तान जिंदाबाद था और रहेगा

Adv from Sponsors