नई दिल्ली : साउथ गोवा के करकोरम टॉउन में एक ईसाई कब्रिस्तान में सोमवार सुबह 100 से ज्यादा कब्रों में तोड़फोड़ की गई है. खबरों के मुताबिक कब्रिस्तान में ईसाई धर्म के प्रतीक चिन्ह क्रॉस और कब्रों के साथ लगाए जाने वाली पट्टी (प्लॉक) को अज्ञात लोगों ने इस तोड़फोड़ को अंजाम दिया है.
बता दें कि कब्रिस्तान में 100 से अधिक क्रॉस और प्लॉक को तोड़ा गया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह घटना पणजी से 45 किलोमीटर दूर कुरचोरेम गांव के गार्जियन एंजल कैथलिक कब्रिस्तान में हुआ है. इतना ही नहीं यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नष्ट कर दिया गया था.
वहीं पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों ने सुबह 4.30 बजे एक शख्स को कब्रिस्तान से भागते हुए देखा। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा, ‘हम घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.’
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक महीने में चौथी घटना है जिसमें इन धार्मिक प्रतीकों के साथ तोड़फोड़ की गई है और उन्हें अपवित्र किया गया है.
गोवा पुलिस ने इन घटनाओं की जांच के लिए पहले ही एक विशेष दल का गठन किया है. गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और पुलिस क़ो पेट्रोलिंग बढ़़ाने का आदेश दिया है. वहीं भारतीय रिजर्व बटालियन की 2 टुकड़ियों को लोकल पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है. इस मामले में पुलिस को SIT बनाने के लिए भी कहा गया था लेकिन पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की.