माध्यमिक शिक्षा मण्डल (बोर्ड) की वेबसाईट पर उर्दू विषय की अध्ययन सामग्री की अनुपलब्धता का मुद्दा उठाते हुए, माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन ने बोर्ड अध्यक्ष से वेबसाईट पर उर्दू विषय की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने की माँग की।
माइनॉरिटी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष याकूब मेमन ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ बोर्ड अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया के समक्ष बोर्ड की वेबसाईट पर उर्दू विषय की अध्ययन सामग्री न होने का मुद्दा उठाते हुए बोर्ड का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए बोर्ड से माँग की के वे जल्द से जल्द वेबसाईट पोर्टल पर कक्षा 9 से 12वीं तक सभी कक्षाओं की उर्दू विषय से सम्बंधित अध्ययन सामग्री अपलोड करे ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थी परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी कर सके।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि उर्दू विषय की अध्ययन सामग्री तैयार की जा रही है और जल्द ही वेबसाईट पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी।