नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बर्फ़बारी का असर अब दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है. सर्द हवाओं और कोहरे की वजह से रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. कोहरे की वजह से जहाँ दिल्ली आने जाने वाली 27 ट्रेनें लेट हो गयीं वही 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
पूरा उत्तर भारत सर्द हवाओं और कोहरे की चपेट में आ गया है. ठण्ड का सबसे ज्यादा असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है. आज सुबह दिल्ली का तापमान 7℃ दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आज बदल छये रहेंगे. अचानक बढ़ी ठण्ड की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फ़बारी ने मौसम को और अधिक सर्द बना दिया है.
Adv from Sponsors