राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने तीन उम्मीदवारों के नाम पर तो मुहर लगा दी है लेकिन अब एक चौथा उम्मीदवार भी मैदान में आ गया है. बता दें कि दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि शहीद संतोष कोली की मां कलावती कोली शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर अपने नामांकन के लिए समर्थन मांगने जाएंगी.
मिश्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कलावती कोली ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से समर्थन के लिए अपील की है. कलावती अरविंद केजरीवाल से मिलकर हर विधायक को निजी तौर पर समर्थन के लिए फोन करेगी.’
बता दें इससे पहले भी कपिल मिश्र कलावती कोली के लिए समर्थन की मांग कर चुके हैं, उन्होंने कलावती के समर्थन के लिए एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कलावती की तस्वीर लगाई थी और लिखा था कि इनमें किसको राज्यसभा जाना चाहिए? उन्होंने आप की पीएसी और सभी विधायकों से अपील करते हुए कलावती कोली के लिए समर्थन मांगा.
Read Also: दंगा भड़काने के मामले में उमर खालिद और जिग्नेश मेवानी के खिलाफ सर्च वारेंट जारी
गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा था कि शहीद संतोष कोली की मां को याद रखिये. अरविंद केजरीवाल ने कई सालों तक इनका नमक खाया है. बता दें कि साल 2013 में आम आदमी पार्टी की नेता संतोष कोली एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी. 37 दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी और 28 साल की उम्र में उनकी मौत हो गयी थी.