अपने ड्राइवरों को गाड़ी चलाने की सही ट्रेनिंग देने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक अनोखी पहल की है जिसके तहत पुलिस के ड्राइवरों को अब हवाई जहाज के पायलट जैसी ट्रेनिंग दी जाएगी लेकिन ज़रा रुकिए क्योंकि पुलिस वालों को हवाई जहाज़ नहीं उड़ाना है बल्कि उन्हें कार चलाने की ट्रेनिंग ही दी जाएगी लेकिन उनकी ट्रेंड करने के लिए सिम्युलेटर का सहारा लिया जाएगा.
दरअसल हवाई जहाज़ उड़ाना सीख रहे पायलटों को भी सिम्युलेटर से ही ट्रेनिंग दी जाती है. इस सिस्टम की मदद से बिना हवाई जहाज़ या कार के ही उसका अनुभव किया जा सकता है और इस तरह की ट्रेनिंग में समय और ईंधन की काफी बचत होती है साथ ही प्रशिक्षण का यह तरीका काफी सुरक्षित भी है.
यहाँ जानें क्या है सिम्युलेटर
शुरुआत में सिम्युलेटर का प्रयोग केवल विमान उड़ाना सिखाने के लिए ही किया जाता था लेकिन बाद में इसे कार चलाना सीखने में भी इस्तेमाल किया जाना लगा. यह सिस्टम किसी विडियो गेम की तरह तरह होता है जिसमें व्यक्ति के सामने टीवी जैसी स्क्रीन लगी होती है और इस स्क्रीन पर वाहन चलाने जैसी ही स्थितियां दिखाई देती हैं ऐसे में ड्राइवर बड़ी आसानी से इसे समझ सकता है और बिना किसी दिक्कत के कार चला सकता है.
इस सिस्टम के इस्तेमाल से दिल्ली पुलिस ने अपने ड्राइवरों को और ज्यादा सुरक्षित तरीके से कार चलाना सिखाने का ज़िम्मा लिया है और अगर यह तकनीक सफल रहती है तो आगे चलकर लोगों को भी इस सिम्युलेटर की मदद से ट्रेनिंग दी जा सकती है जिससे भविष्य में सड़क हादसों में कमी लायी जा सकती है.