जिग्नेश मेवाणी की प्रस्तावित युवा हुंकार रैली को प्रशासन की तरफ से इजाजत नहीं मिली है. 26 जनवरी की सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने रैली की इजाज़त नहीं दी है. लेकिन इसके बावजूद, जिग्नेश मेवाणी रैली करने पर अड़े हुए हैं. इसके मद्देनजर, पार्लियामेंट स्ट्रीट पर दिल्ली पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.
गौरतलब है कि दलित नेता और गुजरात से पहली बार विधायक बने जिग्नेश मेवाणी ने 2 जनवरी को एलान किया था कि वे 9 जनवरी को संसद मार्ग से पीएम निवास तक युवा हुंकार रैली करेंगे. मेवाणी ने कहा था कि ये रैली सामाजिक न्याय के लिए है. उन्होंने कहा था कि हमारे एक हाथ में संविधान होगा और दूसरे हाथ में मनु स्मृति.
नई दिल्ली के डीसीपी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रैली के आयोजकों को लगातार किसी और जगह पर जाने का सुझाव दिया जा रहा है, लेकिन वो मान नहीं रहे हैं. इधर जिग्नेश ने ट्वीट कर बीजेपी को चुनौती दी है. उन्होंने लिखा है कि बांध ले बिस्तर बीजेपी, राज अब जाने को है, ज़ुल्म काफ़ी कर चुके, पब्लिक बिगड़ जाने को है. रैली से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस रैली के ऐलान के बाद से ही इसे रोकने की कोशिश की जा रही है. इस रैली में जिग्नेश के साथ आरटीआई एक्टिविस्ट अखिल गोगोई भी शामिल होने वाले हैं.