दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक अजय कुमार ने अचानक मेट्रो के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
यह घटना गुरुवार कि सुबह कि है, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन ASI अजय कुमार प्लेटफार्म पर अन्य यात्रियों के साथ चुपचाप खड़े थे और मेट्रो ट्रेन का इंताजर कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन आई वो अचानक उसके सामने कूद गए.
Delhi: Delhi Police ASI Ajay Kumar allegedly commits suicide by jumping in front of metro train at Jahangirpuri metro station
— ANI (@ANI) April 4, 2019
जिससे मौके पर ही ASI अजय कुमार की मौत हो गई. मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि अजय कुमार दिल्ली पुलिस के कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में तैनात था.
अजय कुमार दिल्ली के नरेला इलाके में रहते थे. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.