पिछले दो दिन से दिल्ली-एनसीआर की हवा में सांस लेना किसी जहरीली गैस को अपने सूंघने जैसा हो गया है. ऐसे में इस वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली हैं. जी हां, इस जानलेवा वायु प्रदूषण से बचने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनील बैजल ने बैठक कर कुछ कदम उठाए हैं.
माना जा रहा है कि इस प्रदूषण पर काबू पाने के लिए राजधानी में एक बार फिर से ऑड इवन फॉर्मूला लागू किया जा सकता है. साथ ही इसके तहत सिविल निर्माण पर पाबंदी, ट्रकों की आवाजाही पर रोक, कोयला जलाने पर रोक का फैसला लिया गया. वही बैठक में ऑड-ईवन योजना को एक बार फिर से लागू करने के लिए परिवहन विभाग को तैयारी करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें: जानिए आखिर प्रियंका गांधी ने क्यों कहा, जैसा पिता वैसा बेटा
बता दें कि एनजीटी ने दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और यूपी को भी प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
बैठक में ये फैसले लिए गए-
1. दिल्ली में सभी प्रकार के सिविल कंस्ट्रक्शन पर तुरंत रोक लगेगी.
2. ट्रकों की एंट्री पर भी बैन भी लगा दिया गया है.
3. डीएमआरसी को मेट्रो और परिवहन विभाग को डीटीसी की बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का आदेश.
4. नगर निगम, DDA और DMRC पार्किंग फीस को चार गुना बढ़ाएं, ताकि लोगों में गाड़ियों से चलने की प्रवृत्ति कम हो सके.
5. इलेक्ट्रॉनिक जनरेटरों के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया है.
6. डीडीए, नगर निगम और एसडीएम को खुले में कूड़ा जलाने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया गया है.
7. तीनों नगर निगमों को सड़कों की सफाई और सड़कों पर पानी के छिड़काव करने का आदेश दिया है.
8. पार्किंग चार्ज में चार गुना से ज्यादा का इजाफा कर दिया गया है.