देश में एक बार फिर से कैश की किल्लत हो गयी है, जी हां देश के एटीएम में कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं. कैश की इस किल्लत ने देशवासियों को नोटबंदी का दौर याद दिला दिया है. बता दें कि लोगों को एटीएम से कैश लेने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि कोई दिक्कत नहीं है, बैंकों में भरपूर कैश है. सिर्फ अचानक निकासी से ये संकट उभरा है. अब बुधवार को भी इसका संकट देशभर में दिख रहा है.
बता दें कि कई दिल्ली और एनसीआर में कई इलाके ऐसे हैं जहां के एटीएम में कैश नहीं है और कई ऐसे भी हैं जहाँ पर कैश मौजूद है. देश की राजधानी समेत समूचा एनसीआर इलाका भी आने वाले दिनों में कैश के संकट से जूझ सकता है. बताया जा रहा है कि पिछले 6 दिनों से एनसीआर के बैंकों और एटीएम में कैश की सप्लाई नहीं हुई है. दरअसल, एक महीने पहले RBI ने बैंकों के एक सर्कल से दूसरे सर्कल में ज्यादा कैश ट्रांसफर करने पर रोक लगा दी थी.
NCR के बैंकों का कहना है कि इस समय उसे आरबीआई की ओर से उसे 200 और 100 के नोट मुहैया कराए जा रहे हैं. बैंकों का कहना है कि 2000 के नोट छोड़िए, 500 के नोट भी काफी कम मात्रा में आ रहे हैं. यहां पर आखिरी बार पिछले बुधवार को कैश सप्लाई किया गया था और इसमें भी जितनी इन बैंकों को जरूरत होती है, उनका केवल 30 फीसदी ही दिया गया था.
यहाँ जाने देश के तमाम एटीएम की अपडेट्स
10.27 AM: दिल्ली के खान मार्केट इलाके में कैश की दिक्कत नहीं दिख रही है. कई एटीएम में कैश मौजूद है.
09.05 AM: दिल्ली में भी कैश संकट दिखाई पड़ रहा है. कई जगहों पर कैश नहीं है तो वहीं कुछ जगहों पर गिने-चुने नोट ही निकल रहे हैं. उदाहरण के तौर पर एक व्यक्ति ने कहा कि वह 5000 रुपए निकालने आया था, लेकिन चार हज़ार ही निकाल पाया है.
08.59 बजे: लखनऊ में कैश संकट की बड़ी स्थिति नहीं दिखाई पड़ रही है. लखनऊ के अधिकतर इलाकों में एटीएम में कैश मौजूद है. हालांकि, मंगलवार को यहां भी कई जगह कैश उपलब्ध नहीं था.
09.01 बजे: पटना में मंगलवार तक कई एटीएम में कैश नहीं था. लेकिन आज एटीएम में 100 और 2000 के नोट निकल रहे हैं.
08.30 बजे – मुंबई के कई प्राइवेट बैंक एटीएम में कैश भरपूर मात्रा में है. लेकिन सरकारी बैंकों के एटीएम अभी भी खाली पड़े हैं. परेल जंक्शन के पास ICICI, IDBI, AXIX और YES बैंक में 2000 के नोट समेत कैश मौजूद है. मुंबई के कई इलाकों में लगभग हर दूसरे एटीएम में कैश की कमी है.
Read Also: सच में है कैश की किल्लत या बलात्कार मामलों से ध्यान भटका रही सरकार
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इस प्रकार की शिकायतें आ रही थीं. लेकिन मंगलवार को अचानक पूरे देश में कैश की कमी से हड़कंप मच गया. जिसके बाद सरकार, आरबीआई सभी को अचानक एक्टिव होना पड़ा.