दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली वासियों की लाइफलाइन बन चुकी मेट्रो के कर्मचारी शनिवार को हड़ताल पर रहेंगे। शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के लेबर कमिश्नर से कर्मचारियों की बैठक होने के बाद कोई नतीजा नहीं निकला है। इसलिए अब कल यानी शनिवार से दिल्ली मेट्रो के 9000 कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि उनका ग्रेड और वेतन बढ़ाया जाए।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) में तैनात गैर कार्यकारी कर्मचारियों ने 30 जून को मेट्रो का चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी। ये कर्मचारी 10 जून से सांकेतिक भूख हड़ताल के साथ यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर खाली समय में प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
कर्मचारी 23 जुलाई को स्टाफ काउंसिल की बैठक में ग्रेड व वेतन बढ़ाने को लेकर हुए समझौते को लागू नहीं करने से नाराज है। मेट्रो परिचालन से लेकर मेट्रो ट्रेन और स्टेशन के रखरखाव की जिम्मेदारी गैर कार्यकारी कर्मचारियों के पास है। मेट्रो में इनकी संख्या 9000 से अधिक है।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी ) के गैर कार्यकारी कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांधे हुए विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर आंशिक रूप से धरना दे रहे थे। इनमें ट्रेन ऑपरेटर, स्टेशन कंट्रोलर, टेक्निशियन, ऑपरेटिंग स्टाफ, मेन्टेनेंस स्टाफ आदि शामिल हैं।