अब आप केवल 19 मिनट में नोएडा से दक्षिण दिल्ली पहुंच सकेंगे. यह मेट्रो लाइन 25 दिसंबर से शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस लाइन का शुभारंभ करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के 93वें जन्मदिवस पर इसे शुरू किया जाएगा. बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक 9 स्टेशन हैं, जिसकी दूरी 13 किलोमीटर है. अब मेट्रो यात्रियों को दक्षिण दिल्ली और फरीदाबाद जाने के लिए बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा. अब लोगों को कालिंदी कुंज में लगने वाले भयंकर जाम से राहत मिल सकेगी. अभी मेट्रो यात्रियों को मंडी हाउस और वहां से कालकाजी तक जाने में करीब 41 मिनट लगता है.
मजेंटा मेट्रो लाइन शुरू होने से अब नोएडा से जामिया मिलिया इस्लामिया में पढ़ने वाले छात्रों को भी आसानी होगी. छात्र कालिंदी कुंज में लगने वाले जाम से भी बचेंगे और सीधी ट्रांसपोर्ट से जुड़कर अपना समय भी बचा सकेंगे.
मेट्रो का उद्घाटन नोएडा से कर प्रधानमंत्री मोदी लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनके लिए उत्तरप्रदेश कितना महत्वपूर्ण है. उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शरीक होंगे. वहीं कुछ जानकारों का कहना है कि नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दूर रखना चाहते थे, इसलिए उन्होंने दिल्ली की बजाय नोएडा को इस कार्यक्रम के लिए चुना. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन में पीएम के आने की पुष्टि होने के साथ ही तमाम एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं.