नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : जाट आंदोलन 15 दिनों के लिए टाल दिया गया है. लेकिन पुलिस की तरफ से आन्दोलन में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी भरकम इंतज़ाम किये गये थे जिसकी वजह से मयूर विहार से महामाया फ्लाइओवर और कालिंदी कुंज की कई सड़कों पर लोग भारी ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं।
जाट आरक्षण की मांग को लेकर 20 मार्च को होने वाला था लेकिन इसे 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. अगर यह आन्दोलन नहीं टला होता तो दिल्ली वालों की मुश्किलें इससे कहीं ज्यादा बुरी हो सकती थीं.
डीएमआरसी के तरफ से जानकारी दी गयी थी कि सोमवार को नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव से मेट्रो ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। इसके अलावा स्टेशनों की सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त किये जायेंगे। मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ की अतिरिक्त तैनाती भी की जाएगी जिससे किसी भी तरह की कोई घटना न हो.
जाट आंदोलनकारियों से निपटने के लिए यूपी-दिल्ली की सीमाओं को सील किया गया था। रविवार शाम से ही नोएडा और गाजियाबाद में लगे जाम की वजह से हापुड़, लोनी, बागपत और बुलंदशहर में भी जाम की स्थिति बन गई थी।
DND फ्लाइवे, कालिंदी कुंज और न्यू अशोक नगर ने आने-जाने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और जरूरत पड़ने पर पूछताछ भी की जा रही है। इस वजह से इन सड़कों पर से गाड़ियों को.