नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): अरविंद केजरीवाल टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है। पार्टी के वरिष्ट नेता और दिल्ली सरकार में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे सत्येंद्र जैन आयकर विभाग के रडार पर गए हैं। जानकारी के मुताबिक जैन की पत्नी और खुद जैन पर आरोप हैं कि उन्होने 56 कागजी कंपनियों के जरिए अवैध तरीके से 16 करोड़ 39 लाख रुपये ट्रांस्फर किए।
विभाग की जांच में पाया गया कि जैन की कंपनियों के कर्मचारियों ने कोलकाता के हवाला कारोबारियों को नकद राशि पहुंचाई थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जैन को 26 दिसंबर को नोटिस भेजा था। आयकर विभाग ने ये नोटिस साल 2011-12 के लिए भेजा था। इस साल जैन ने अपनी सालाना आय 8 लाख रुपये बताई थी। हालांकि जैन इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं।
इसके अलावा कुछ आरोप हैं कि जैन ने करोड़ो रुपये की जमीन अवैध तरीकों से खरीदी है। फिलहाल सभी मामले जांच के दायरे में हैं। अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम इससे केंद्र सरकार की साजिश करार दे रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों जैन के दफ्तर पर छापा भी पड़ा था जिसका विरोध अरविंद केजरीवाल ने किया था।