नई दिल्ल्ली, (विनीत सिंह) : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल को काफी समय से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है लेकिन उन्होंने इसकी परवाह किये बगैर अपने विकास कार्यों पर जोर दिया जिसका नतीजा अब दिल्ली वालों के सामने है. अभी होली में लगभग दस दिन का समय बाकी है लेकिन उससे पहले ही केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को तीन बड़े तोहफे देने का ऐलान कर दिया है.
केजरीवाल के इन तोहफों में सबसे पहले दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों की सैलरी में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है. इस फैसले पर दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने मुहर लगा दी है. दिल्ली सरकार के दूसरे फैसले में अब दिल्ली वाले प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सेवाओं का लाभ ले सकते है इसके साथ ही तीसरे फैसले में डीटीसी बसों में महिलाओं को सिर्फ 250 रूपये महीने का पास दिया जायेगा.
केजरीवाल के इस फैसलों में शिक्षा, परिवहन और स्वास्थ्य जैसे बड़े मुद्दों पर काम किया गया है जिसका फायदा कुछ ही दिनों में दिल्लीवालों को मिलने लगेगा।
केजरीवाल के तीन बड़े तोहफों में क्या है ख़ास
निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज : दिल्लीसरकार के सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन के लिए मरीजों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इस फैसले में अब इसके मरीज मान्यताप्राप्त निजी अस्पताल में सरकारी अस्पताल की पर्ची पहचान संबंधी दस्तावेज दिखाकर इलाज करा सकेंगे।
ऑपरेशन के लिए 30 दिन से ज्यादा की प्रतीक्षा सूची होने पर रोगी अपना ऑपरेशन दिल्ली सरकार से मान्यता प्राप्त 41 निजी अस्पतालों में भी करा सकेगा। सरकार अगले हफ्ते से योजना शुरू कर रही है।
आगे की स्लाइड्स में देखिये केजरीवाल सरकार के जनता को तोहफे