जैसा की खबर को सुन कर ही हम इस हादसे की गंभीरता का एहसास लगा सकते है कि आखिर ये हादसा कितना भयंकर होगा. जी हां बता दें कि तीमारपुर फलाईओवर के पास वज़ीराबाद के समीप बुधवार को सुबह 6 बजकर 10 मीनट पर एक तेज़ रफतार डंपर ने डी.टी.सी की रूट नंबर 447 की बस में ज़ोरदार टक्कर मारी की बस सीधा फलाईओवर से नीचे गिर गई. इस बस में करीब 50 यात्री सवार थे जिसमें से 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है. तीमारपुर पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तालाश शुरू कर दी है.

वहां पर मोजूद कुछ लोगों के अनुसार जब बस फलाईओवर के नीचे पहुंची तब ही भजनपुरा की तरफ से तेज रफतार डंपर ने बस में दो बार टक्कर मारी जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. वैसे बता दें कि जब ये हादसा हुआ तब बस में चीक-पुकार मच गई और इस दौरान स्थानीय लोगों ही सबसे पहले मदद को आगे आए और पुलिस को सूचना दी व कैट्स और पीसीआर वैन की मदद से घायलों को कश्मीरी गेट स्थित सुश्रुत ट्रोमा सैंटर में भेजा गया.

कुछ यात्रियों का कहना है कि घटना के वक्त बस में धमाका हुआ और बस पलट गई. फिलहाल पुलिस ने डंपर मालिक की पहचान कर ली है और वहीं बस के कंडक्टर मुनीश से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here