नई दिल्ली : दिल्ली की सत्ता पर काबिज़ ‘आप’ सरकार पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अभी कपिल मिश्रा का मामला ठंडा नहीं हुआ है उसके बाद पंजाब के संयोजक पद से हटा दिए गये नेता घुग्गी ने भी ‘आप’ का साथ छोड़ दिया हैं और अब कयास लगाया जा रहा है कि दिल्ली को जल्द एक महिला सीएम मिलने वाली है।
ऐसी जानकारी मिली है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अब दिल्ली की नई सीएम बन सकती हैं। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ईवीएम का लाइव डेमो दिया जा चुका है, इसके बाद बी कपिल मिश्रा का मुद्दा वहीं का वहीं बना हुआ है।
माना जा रहा है कि आप के रणनीतिकार इस बड़े संकट से उबारने में सुनीता केजरीवाल को आगे लाने में जुटे हुए हैं।अगर कपिल मिश्रा के आरोपों से केजरीवाल को अगर पद छोड़ना पड़ा तो केजरीवाल का इस्तीफा और उनकी कुर्सी पर पत्नी सुनीता केजरीवाल का आना ही सब संकटों का हल हो सकता है।
सुनीता केजरीवाल ने जब से अपनी नौकरी से वीआरएस लिया है तब से लगातार राजनीति में सोशल मीडिया के जरिए सक्रिय हैं, हाल ही में श्री श्री रविशंकर से जुड़ी अध्यात्मिक ट्वीट को रिट्वीट करके के बाद ये कयास तेज हो गया है।
हाल में सुनीता ने अपने बहनोई के बचाव लिखा कि मेरे बहनोई इस दुनिया में नहीं रहे फिर भी ये बेवकूफ आदमी बिना दिमाग लगाए लिखी हुई स्क्रिप्ट बोल रहा है।सुनीता केजरीवाल के रीट्वीट के सारे ट्वीट को पढने के बाद कोई भी ये समझ सकता है कि वे अपने पति अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक कार्यों में हाल के दिनों में सक्रियता से साथ दे रही हैं। ऐसे में पार्टी में उनका आगमन भी हो सकता है।