आज शाम दुबई में होने वाले आईपीएल मुक़ाबले मे शिखर धवन की दिल्ली कैपिटल का सामना गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा। दिल्ली ने अपने पहले आईपीएल फ़ाइनल प्रवेश किया। दिल्ली कैपिटल्स ने अबू धाबी में दूसरे क्वालिफ़ायर में सनराइज़र्स हैदराबाद पर 17 रन की जीत दर्ज की थी। आज मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और भारत के शिखर धवन (50 में से 78 रन) ने दिल्ली कैपिटल के लिए शानदार प्रदर्शन किया था , जिन्होंने के सनराइज़र्स हैदराबाद खिलाफ़ 17 रनों से जीत दर्ज कर आईपीएल 2020 के फ़ाइनल में प्रवेश किया।दिल्ली कैपिटल ने अपने पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ़ाइनल में अपना स्थान सील कर दिया है।
रविवार को SRH के खिलाफ़ मैच में DC अपने आखिरी छह मैचों में से पांच में हार गई थी जबकि SRH ने लगातार चार मैच जीते थे।टीम के पहले आईपीएल फ़ाइनल में प्रवेश करने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,“यह अब तक का सबसे अच्छा एहसास है। यह यात्रा एक रोलरकोस्टर रही है। बहुत सारे उतार चढ़ाव आए हम एक परिवार की तरह एक साथ खेले हैं, ”अय्यर ने कहा, “हमारी शुरुआती साझेदारी में कमी थी और हमें उस रॉकेट स्टार्ट की ज़रूरत थी। हमने देखा कि स्टोइनिस पिछले मैच में किस तरह से खेल रहे हैं, और हमने सोचा कि अगर वह ज़्यादा से ज़्यादा मैच खेलेंगे तो वह हमें पुश दे सकते हैं।”