नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान की हिरासत में 60 घंटे बिताने के बाद लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से शनिवार को अस्पताल जाकर मुलाकात की है। उन्होंने जांबाज से कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के एक मेडिकल संस्थान में हुई मुलाकात के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बारे में रक्षा मंत्री को बताया।
ये भी पढ़ें एयरफोर्स पायलट अभिनंदन के साथ वाघा बॉर्डर पर दिखने वाली महिला क्या उनकी पत्नी थीं ?
According to IAF officials, Wing Commander Abhinandan Varthaman (in file pic) met IAF Chief BS Dhanoa today morning and explained his detention in Pakistan. The Wing Commander will stay at Air Force Officer’s Mess. pic.twitter.com/zMlfpKokff
— ANI (@ANI) March 2, 2019
अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी-वाघा सीमा होते हुए भारत पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे वह वायुसेना के एक विमान से नयी दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर यह पाया गया कि उनकी दायीं आंख के पास सूजन है। एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट (एएफसीएमई) में अभी उनकी मेडिकल जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें J&K के इन जिलों की होगी किलाबंदी, बनेंगे 400 बंकर, गोलीबारी से महफूज़ होंगे लोग
#Visuals: Defence Minister Nirmala Sitharaman met Wing Commander Abhinandan Varthman and his family at RR hospital in Delhi earlier today. pic.twitter.com/BMGKqgLYDA
— ANI (@ANI) March 2, 2019
गौरतलब है कि उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने 27 फरवरी को पकड़ लिया था। दरअसल, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हुई एक झड़प के दौरान उनका मिग 21 गिर गया था। लेकिन उन्होंने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के एफ – 16 को मार गिराया था।
इससे पहले वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने भी अभिनंदन से मुलाकात की थी। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पाकिस्तान में हुई पूरी घटना के बारे में अभिनंदन से जानकारी ली है। विंग कमांडर अभी वायुसेना अधिकारियों की मेस में रहेंगे।
(Source-PTI)
ये भी पढ़ें जैसे ही देश के चौकीदार का नाम लिया जाता है लोग अपने आप कहते हैं ‘चोर है’- राहुल गांधी