Defence canteens suspend sales of Patanjali's Amla juice on adverse lab reports

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : बाबा रामदेव को योग के अलावा उनके पतंजलि ब्रांड के प्रोडक्ट्स के लिए भी जाना जाता है. इन प्रोडक्ट्स को लोग हांथो हांथ खरीदते हैं लेकिन अब बाबा रामदेव की मुश्किलें बढती हुई दिखाई दे रही हैं दरअसल बाबा के पतंजलि ब्रांड के प्रोडक्ट आंवला जूस को जांच में मानव सेहत के लिए हानिकारक पाया गया है. इसके बाद कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) ने पतंजलि के आंवला जूस की बिक्री पर रोक लगा दी है.

सीएसडी ने 3 अप्रैल 2017 को एक पत्र लिखकर अपने सभी डिपो से कहा था की उनके पास आंवला जूस का जो बचा हुआ स्टॉक है उसके लिए एक डेबिट नोट बनाए जिससे इस स्टॉक को वापस किया जा सके. इस जूस की जांच कोलकाता स्थित रेफरल गवर्नमेंट लैब में की गयी थी. आपको बता दें कि ये वही लैब है जिसमें नेस्ले की मैगी नूडल्स की जांच हुई थी और उसमें लेड की मात्र तय मानकों से अधिक पायी गयी थी.

कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट के  आउटलेट्स में घर की ज़रूरत का हर सामान मिलता है जिसमें खाने से लेकर शैम्पू और कार तक भी खरीदे जा सकते हैं. इसमें एयरफ़ोर्स, आर्मी, नेवी के लोग और उनके परिवार के लोग खरीदारी करते हैं और इनमें अब पतंजलि का आंवला जूस नहीं मिलेगा. इन कैंटीनों से लगभग 1.2 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा मिलता है. सीएसडी के तहत 3901 कैंटीन और 34 डिपो हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here