शनिवार को मध्यप्रदेश के छतरपुर में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को इस सियासत के रण में गत 18 सालों से हरा रहा हूं. अब जब कांग्रेस मझसे जीत नहीं पा रही है तो उसने मेरी मां को गाली देना शुरु कर दिया है. ये कांग्रेस की घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है.
पीएम मोदी ने चुनावी रैली के दौरान कार्यक्रम में आए जन सैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस मेरी उस मां को गाली दे रही है, जिस बेचारी को राजनीति का ‘र’ तक नहीं आता. वे बेचारी तो घर में दिन-भर पूजा पाठ में लगी रहती है. लेकिन, जब कांग्रेस मुझसे जीत नहीं पाई तो अपनी घटिया सियासत को अंजाम देते हुए मेरी मां को गाली देना शुरु कर दिया.
साथ ही उन्होंने एक उदारहण देते हुए ये भी कहा कि जब गली-नुक्कड़ों में जब कोई व्यक्ति लड़ाई-झगड़े के दौरान कमजोर पर जाता है तो तेरी मां, मेरी मां जैसे अस्भय शब्दों का इस्तेमाल करना शुरु कर देता और कांग्रेस के साथ भी अब कुछ ऐसा ही हो रहा है.
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजबब्बर ने लागातार रुपए की कीमत में गिरावट की तुलना उन्होंने मोदी के माता जी से की थी, जिसके बाद से उन्हें चारों तरफ से सियासी बाणों का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं, बीजेपी के प्रवक्ता सांबित पात्रा ने भी राजबब्बर के इस टिप्पणी की जमकर निंदा की थी.
इतना ही नहीं, मोदी ने कांग्रेस के सियासी रणनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस मामा को तुम गाली दे रहे हो वो तुम्हारे भी मामा है. तुम्हारी मानसिकता के चलते प्रदेश की जनता ने तुम्हे प्रदेश की सत्ता से गत 15 वर्षों से अलग रखा.
साथी मोदी ने जनसभा में आए जनता जनार्दन से अपील की कि भाईओं और बहनों इस कांग्रेस को ऐसा जबाव दो कि ये आने वाले दिनों किसी अपनी सियासत को चमकाने के बाबत किसी की मां को गाली न दें.