नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): साल 2014 में नरेंद्र मोदी बीजेपी के चुनावी रथ पर सवार होकर आए थे तो उन्होने कुछ मामलों को लेकर वादे किए थे। उन वादों की फेरहिस्त में पाकिस्तान में दाऊद को पकड़कर लाना प्रमुख था। इसी कड़ी में मोदी सरकार की कोशिशों में एक बड़ी कामयाबी मिली है।
यूएई में दाऊद की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त होने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है दाऊद के खिलाफ इस कार्रवाई में अजित डोभाल की प्लानिंग अहम है। यूएई में दाऊद ने रियल स्टेट और प्रॉपर्टी में खासा इनवेस्ट किया है।
दरअसल साल 2015 में अजित डोभाल ने यूएई को एक डोजियर तैयार करके दिया था। उसी डोजियर को लेकर लंबे वक्त से कार्रवाई का इंतजार था। आपकी जानकारी के लिए बता दें 1983 में मुबंई बम धमाकों के बाद दाऊद पाकिस्तान में छिपा बैठा था। वहीं बैठ कर दाऊद कई काले कारनामों को अंजाम दे रहा था।