प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दावोस पहुंच गए हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में उन्होंने 40 ग्लोबल सीईओ के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि भारत का मतलब ही व्यापार है. उन्होंने भारत में विदेशी कंपनियों के लिए अवसर उपलब्ध होने की भी बात कही. इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों और देश के आर्थिक विकास की भी जानकारी दी. इस दौरान मोदी के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. मोदी 21 साल में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें दावोस समिट में शामिल होने का मौका मिला है. समिट में 2000 कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. दावोस बैठक में विश्व व्यापार संगठन, विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे कई वैश्विक संगठनों के प्रमुख भी शामिल हो रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे. दावोस में योग गुरु बाबा रामदेव के दो शिष्य लोगों को योग सिखाएंगे. दावोस में पहली बार योग सत्र का आयोजन हो रहा है. बैठक को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन भी संबोधित करेंगे.
दावोस में अभिनेता शाहरुख खान ने वुमन एम्पावरमेंट पर अपने विचार रखे. मोदी दुनिया के नेताओं और कंपनी प्रमुखों के लिए भोज का आयोजन भी करेंगे. इसके लिए ताज होटल से कई शेख दावोस गए हैं, जो 1200 लोगों के लिए शाकाहारी भोजन बनाएंगे.