राफेल डील को लेकर मचे बवाल के बीच दॉसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एनआई न्यूज एजेंसी को दिए एक इन्टरव्यु में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे, सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता, बता दें कि बीते दिनों कांग्रसे अध्यक्ष राहुल गांधी ने एरिक ट्रैपियर के ऊपर आरोप लगाया था कि वे झूठ बोल रहे हैं.
मैं झूठ बोलना का रिस्क नहीं ले सकता…
एएनआई दिए एक इन्टरव्यु में एरिक टैपियर ने कहा कि मैं जिस औदे पर काबिज हूं. उस औदे पर रहकर मैं झूठ बोलने का रिस्क नहीं ले सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता. गौरतलब है बीते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एरिक ट्रैपियर के ऊपर ये आरोप लगाया था कि वे झूठ बोल रहे हैं.
कांग्रेस से पुराना रिश्ता, राहुल के बयान से आहत हूं…
वहीं, एरिक ट्रैपियर ने कहा कि कांग्रेस हमारा पुरना रिश्ता रहा है. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु के साथ हमने पहल समझौता किया था. साथ ही उन्होंने कहा मैं राहुल के बयान से काफी आहत हूं. उन्होंने ये भी कहा कि हम किसी खास पार्टी के लिए काम नहीं करते है. बल्कि देश के लिए काम करते है. देश के वायुसेना और उसके विकास के लिए काम करते हैं.
अनील अंबानी की कंपनी में नहीं, बल्कि ज्वाइंट वैंचर में लगाए हैं पैसे..
साथ ही एरिक ट्रैपियर ने कहा कि हमने सिर्फ अनील अंबानी की कंपनी में पैसा नहीं लगया है. जो पैसा हमने निवेश किया है. वो प्रत्यक्ष तौर पर अनील अंबानी की कंपनी को फायदा नहीं पहुंचाएगा. बल्कि हमने पैसा एक ज्वाइंट वैंचर में लगाया है.
ऑफसेट पार्टनरशिप में केवल अंबानी ही नहीं बल्कि 29 अन्य भारतीय कंपनियां…
अपने दिए गए इंटरव्यु में एरिक ट्रैपियर ने कहा किन लगातार ये कहा जा रहा है कि ये करार सिर्फ और सिर्फ अंबानी की कंपनी से किया गया है. ये बात बिल्कल गलत है. बल्कि ये इस करार में 29 अन्य भारतीय कंपनियां भी शामिल है.