दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फ़िल्मसिटी – गोरेगाओं ) से शिकायत आ रही थी की कोरोना में शूटिंग सेट पर प्रडक्शन हाउस ,प्रडूसर और चैनल ,सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर है और बहुत सी शिकायतें आ रही थीं फ़िल्मसिटी और फ़िल्मसिटी के शूटिंग सेट से ।

शुक्रवार तारीख़ 26 मार्च 2021, दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्मसिटी ) गोरेगाव, मुंबई में अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) व मुंबई महानगरपालिका (BMC) के संयुक्त शिष्टमंडल ने फिल्मसिटी की व्यवस्थापकीय संचालक (MD) मा0 अंचल गोयल ( IAS ) के साथ फिल्मसिटी में कलाकार, कामगारों को हो रही समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें अवगत कराया कि फ़िल्मसिटी में कोरोना के बढ़ते केसेज़ पर भी शूटिंग सेट पर सावधानी नहीं रखी जा रही है। दूसरा गंभीर मुद्दा था फ़िल्मसिटी में कार्यरत वहां के सुरक्षा अधिकारी द्वारा मज़दूरों को मारा जा रह है और उन्हें काम करने नहीं दिया जा रह है। कई घंटो तक मज़दूरों को फ़िल्मसिटी के गेट पर खड़ा किया जा रहा, जैसे वो अपराधी हो ।

मुंबई महानगरपालिका बाल कल्याण समिती की सभापती मा0 राजराजेश्वरी रेडकर जी व अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन [ AICWA ] के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्त व BMC के सभी विभाग के अधिकारी व फायर अधिकारी ने फ़िल्मसिटी का दौरा किया ।

Adv from Sponsors