शाहीन अकादमी देगी 2 हजार बच्चों को स्कॉलरशिप

तालीम से ताकत, तालीम से तरक्की और तालीम से ही जिंदगी की हर खुशी के सूत्र पर काम करते हुए शाहीन अकादमी देशभर के होनहार और जरूरतमंद बच्चों को स्कॉलरशिप देने की योजना पर काम किया है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए पहला टेस्ट 11 फरवरी को आयोजित किया जा चुका है। इस टेस्ट में उच्चांक हासिल करने वाले बच्चों को एक और परीक्षा देना होगी, जिसके बाद उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए 50 से लेकर 100 फीसदी तक की स्कॉलरशिप हासिल होगी।

माइनोरिटी स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष याकूब मेमन ने बताया कि शाहीन ग्रुप के देशभर में 20 राज्यों में 400 से ज्यादा स्टडी सेंटर हैं। जहां इन कामयाब होनहार स्टूडेंट्स को रहने, खाने और पढऩे की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को हुए प्राथमिक टेस्ट में चुने गए बच्चों का एक ऑफ लाइन टेस्ट होगा। जो स्टूडेंट्स ये दूसरी एग्जाम पास कर लेंगे, उन बच्चों की आगे की पढ़ाई जैसे- नीट, जेईई, क्लेट, सीए, सीएस, यूपीएससी की जिम्मेदारी शाहीन अकैडमी उठाएगी। चुने गए स्टूडेंट्स की आर्थिक स्थिति के आधार पर उन्हें 50 से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

मेमन ने बताया कि रैंकर्स स्टूडेंट को 100प्रतिशत ट्यूशन फीस+100प्रतिशत फ्री रिहाईश सुविधा हासिल होगी। इसी तरह अचीवर्स स्टूडेंट्स को 100 प्रतिशत ट्यूशन फीस स्कॉलरशिप मिलेगी। साथ ही विनर्स स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत ट्यूशन फीस स्कॉलरशिप हासिल होगी। उन्होंने बताया कि पूरे देश से ऑफ लाइन एग्जाम के बाद सिलेक्टेड काबिल और होनहार 2000 स्टुडेंट्स को शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इन कोर्स के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप

1) 9-10 क्लास के साथ यूपीएससी/क्लेट/नीट/एनटीएसी/जेईई/ और केवीपीवाय के लिए
2) क्लास 11-12 के साथ इंट्रीग्रेटेड नीट/जेईई/क्लेट/सीए और डिग्री कॉलेज के लिए
3) बीए/बीएससी/बी कॉम के साथ इंट्रीग्रेटेड यूपीएससी और सीए के लिए
4) अकैडमिक हैसियत से कमजोर स्टूडेंट्स और अधबीच में पढ़ाई छोड़ चुके स्टूडेंट्स के लिए अकैडमिक इंटेंसिव केअर यूनिट (एआईसीयू)
5) आलिम प्लस कोर्स मदरसा स्टूडेंट्स के लिए
6) हिफ्ज़ुल क़ुरआन कोर्स : क़ुरआन हिफ्ज के साथ मॉर्डन तालीम हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए
7) यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए
8) शाहीन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज एसएसी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए
9) क्लेट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए
10) डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के लिए।

खान अशु

Adv from Sponsors