पटना : लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में बिहार में कभी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल का पूरी तरह से सूपड़ा साफ़ हो गया है। पार्टी अपनी एक भी सीट नहीं बचा पाई। इस करारी हार के बाद राजद विधायक महेश्वर यादव ने बड़ा बयान दिया है। विधायक ने इस हार के लिए सीधे तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया और उनसे मांग की है की पार्टी के नेता के तौर पर तत्काल इस्तीफा दें। महेश्वर यादव ने ये तक धमकी दी है कि अगर नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी इस्तीफा नहीं देते तो पार्टी में बहुत जल्द टूट होगी। उन्होंने पार्टी की कमान किसी सीनियर नेता के हाथों में सौंपने की बात कही है।
महेश्वर यादव मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं। उन्होंने न सिर्फ तेजस्वी से इस्तीफा मांगा, बल्कि जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू ने पार्टी को अपनी जागीर समझ लिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महेश्वर ने कहा, ‘तेजस्वी यादव को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’ आपको बता दें कि महेश्वर यादव RJD के पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर लालू और तेजस्वी पर हमला बोला है।
महेश्वर यादव ने कहा कि मैं पहले ही पार्टी का पदाधिकारी और उत्तराधिकारी परिवारवाद से इतर पार्टी में वरीयता का ध्यान रखकर बनाए जाने की बात कहता रहा हूं। 1997 में राबड़ी देवीजी को मुख्यमंत्री बनाया गया, तब भी मैंने इसका विरोध किया था। लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया गया। राजद विधानसभा चुनाव में तब 22 सीट और लोकसभा में 4 सीटों पर सिमट कर रह गई थी।
लालू प्रसाद जी ने तब भी सबक नहीं लिया और फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर तेजस्वी को बैठा दिया। मैंने तब भी विरोध किया था जिसका परिणाम हुआ कि सभी लोकसभा की सीटें हाथ से निकल गईं। इस चुनाव में देश की और बिहार की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है।