बाबा रामपाल को हिसार की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई  है. बता दें कि उनके ऊपर नवंबर 2014 में हत्या के आरोप में मकुद्दमा दर्ज हुआ था. रामपाल पर पहला मुकद्दमा 429  वर्ष 2014 में दर्ज हुआ था. इसके साथ ही दूसरा मुकद्दमा नंबर 430 भी दर्ज हुआ था. ये मामला 1 बच्ची और 4 महिलाओं की मौत से जुड़ा हुआ है. हालांकि इसमें 6 लोग ऐसे है जो कि दोनों मुकद्दमों में आरोपी है.

गौरतलब है कि 2014 में रामपाल के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में हत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे. मालूम हो कि राम रहीम के मामले से पुलिस ने सबक लेते हुए बाबा रामपाल पर कड़ी नजर रखी थी.

जब बीते दिनें में रामपाल के मामले को लेकर कोर्ट सुनवाई कर रही थी, तब कोर्ट ने कहा था कि रामपाल पर सजा बरकरार रहेगी लेकिन फैसला 16 अक्टूबर को सुनाया जाएगा. हालांकि बीते दिनों जब बाबा राम रहीम मामले को लेकर हिंसा भड़की थी, तब उस दौरान भी बाबा रामपाल का नाम सामने आया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here