पिंजरा सीरियल नायगांव के सेट पर मजदूर पाए गए कॉरोना पॉज़िटिव

848

पिंजरा सीरीयल नायगांव के सेट पर मज़दूर कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने की जानकारी मिलते ही AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने आज अपने टीम के साथ सेट पर जाकर जानकारी ली और सोमवार की रात को इस सीरीयल की शूटिंग को बंद कर दिया गया।

AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जी ने बताया
हमें जानकारी मिली थी की मज़दूरों को कोरोना पॉज़िटिव होने के बावजूद शूटिंग को चालू रखा गया है ,शूटिंग को रोका नहीं गया। जिससे बाक़ी मज़दूरों को भी कोरोना हो सकता था।

हमारी मांग मनीषा वर्मा जी ( मैनेजिंग डायरेक्टर – फ़िल्मसिटी ),कलेक्टर ,पोलिस और महानगर पालिका से है कि इस सीरीयल के प्रोड्यूसर,प्रोडक्शन हाउस ,चैनल की जाँच करके दोषियों पर कारवाई की जाय। साथ ही जो मज़दूर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है उनका इलाज हो रहा या नहीं और सभी मज़दूरों की कोरोना की जाँच करवाई गयी ,सेट पर सरकार द्वारा नियम पालन नहीं किए जा रहे है इसकी भी जाँच की जाय।

मज़दूरों की इलाज की ज़िम्मेदारी पूरी प्रोडक्शन हाउस ,चैनल और प्रोडयूसर उठाए ऐसा AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कलेक्टर से मांग की है ।

Adv from Sponsors