देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी थमी नहीं है। तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल, महाराष्ट्र और ओडिशा समेत कई राज्यों में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि कई दिनों बाद आज देश में संक्रमण के दैनिक मामलों और कोविड से मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 30,093 मामले मिले और 374 लोगों की जान चली गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 374 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,14,482 हो गई, पिछले 111 दिन में सामने आए ये संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,06,130 हो गई है, जो पिछले 117 दिन में सबसे कम है। यह कुल मामलों के 1.30 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 15,535 कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 29,413
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 45,345
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 372
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.11 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 3.03 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 4.14 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 3.99 लाख
  • पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी फ्लाइट पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, यात्रियों को फुल वैक्सीनेशन प्रूफ या 72 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी। तभी उन्हें राज्य में एंट्री दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में कोरोना कर्फ्यू को 30 जुलाई तक बढ़ाया गया है। अब तमाम पाबंदियां 30 जुलाई तक रहेंगी।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश में कोरोना के हालात पर सदन के नेताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान हेल्थ सेक्रेटरी महामारी की वजह से बने हालात और मैनेजमेंट से जुड़ा प्रेजेंटेशन भी पेश कर सकते हैं।
Adv from Sponsors