देश में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद फिर से नए मामले बढ़ने लगे हैं। बीते चार दिन से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार है। कोरोना के नए मामलों में हुई बढ़ोत्तरी तीसरी लहर का संकेत है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 309 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। वहीं देश में अब कोरोना के कुल 3 लाख 32 हजार 158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल आए मामलों का सिर्फ 0.99 प्रतिशत है।

साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 86 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे बनी हुई है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर बीते दिन 1.97 प्रतिशत रही।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 59 हजार 895 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 55 करोड़ 23 लाख 40 हजार 168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-30,773 हजार
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए- 38,945 हजार
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-309 सौ
बीते 24 घंटे में कुल टीका- 85.42 लाख
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या-  3.32 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3.34 करोड़
अब तक कुल ठीक हुए लोग- 3.26 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4,44 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 80.43 करोड़

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 18 सितंबर तक कुल 55,23,40,168 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, शनिवार (18 सितंबर) को 15 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए।

 

 

Adv from Sponsors