राजधानी को मिली व्यवस्थित, सुसज्जित, सुविधायुक्त इन डोर स्टेडियम की सौगात
Corona ने हमारा बहुत नुक़सान किया, ज़िन्दगी जीने के तरीके बदल दिए, आम चाल चलन में होने वाली गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया। अब हालात बदल रहे हैं, महामारी नियंत्रण में है और इलाज के रास्ते आबाद हो गए हैं। ज़िन्दगी को दोबारा अपने ढर्रे पर लाने की कवायदें शुरू हो गई हैं। खेल से सेहत की अचूक दवा के डोज भी मानव शरीर में पहुंचना जरूरी है। बेस्ट शॉट्स इस धारणा को पूरी करने में महती भूमिका निभाएगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ये बात कही। वे रविवार शाम को राजधानी के कोहेफिजा क्षेत्र में नवनिर्मित इन डोर स्टेडियम बेस्ट शॉट्स के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर सारंग ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, इसके साथ चलकर इंसान अपनी सेहत भी बना सकता है और खाली समय का बेहतर इस्तेमाल भी कर सकता है। उन्होंने बेस्ट शॉट्स स्टेडियम की कल्पना को साकार रूप देने वाली टीम के मेंबर शाहबाज खान, सूफियान अली आदि को मुबारकबाद दी और शहर के लिए की गई इस बेहतर पहल के लिए उनका आभार भी माना।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जिस भटकाव की राह पर निकल गई है, उसे मसरूफ करने के लिए इस तरह की खेल गतिविधियों की तरफ डायवर्ट करना जरूरी है। बेस्ट शॉट्स की कल्पना इस दिशा में एक बेहतर कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि Corona काल से उबर रहे समाज को खेल गतिविधियों की सख्त ज़रूरत है, बेस्ट शॉट्स इस मामले में बेहतर भूमिका निभाएगा, इसकी उम्मीद की जा सकती है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुनव्वर कौसर ने कहा कि शहर में लंबे समय से एक व्यवस्थित इन डोर स्टेडियम की कमी महसूस की जा रही थी।
बेस्ट शॉट्स इस कमी को भी पूरी करेगा और शहर की जरूरत को भी पूरा करेगा। कार्यक्रम आयोजक और बेस्ट शॉट्स के संचालक शाहबाज और सूफियान ने मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए शहर से वादा किया कि उनकी कोशिश रहेगी कि शहर की खेल गतिविधियों को एक नया आयाम हासिल हो। कार्यक्रम में स्पोर्ट्स, राजनीति, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े लोग बड़ी तादाद में मौजूद थे।
खान अशु