महाराष्ट्र के पालघर पुलिस कंट्रोल में जब एक फोन कॉल आया था तो उसे सुनकर पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। कॉलर ने बताया की वो BSF का जवान है और इलाके में कुख्यात आतंकी संघठन ISIS के दो से तीन संदिग्ध आतंकी हथियार लेकर घूम रहे हैं। इलाके में दो आतंकियों के होने की सूचना से हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं यह खबर पुलिस तक पहुंची तो आतंकियों की तलाश करने के लिए सात पुलिस थानों की टीमें दबिश देने के लिए निकल पड़ी। करीब एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके बाद सामने आया कि ये दोनों असली आतंकी नहीं, बल्कि आतंकी की ड्रेस में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
पता चला कि, पालघर में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसमें दो जूनियर आर्टिस्ट आतंकी का किरदार निभा रहे थे। शूटिंग से ब्रेक लेकर दोनों कलाकार पास की ही एक दुकान पर सिगरेट खरीदने पहुंच गए। इस दौरान पंचवटी नाका इलाके में एक एटीएम गार्ड ने आतंकियों को खुले में घूमते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक के बाद एक कई थानों और कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। पुलिस की कई गाड़ियां इन आतंकियों की तलाश करते हुए इलाके में घूमने लगीं। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देखी गईं। जिसके बाद सामने आया कि ये दोनों आतंकी नहीं बल्कि कलाकार थे। तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा।
जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक के बाद एक कई थानों और कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। पुलिस की कई गाड़ियां इन आतंकियों की तलाश करते हुए इलाके में घूमने लगीं। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज देखी गईं। जिसके बाद सामने आया कि ये दोनों आतंकी नहीं बल्कि कलाकार थे। तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा।