नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कॉनरैड संगमा ने आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 60 सदस्यीय विधानसभा में 34 विधायकों के समर्थन के साथ संगमा ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कॉनरैड संगमा के साथ 11 अन्य मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली आदि मौजूद थे. संगमा फिलहाल राज्य के तूरा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

गौरतलब है कि कॉनरैड संगमा मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा के पूर्व स्पीकर स्व. पीए संगमा के बेटे हैं. 1996 में पहली बार 13 दिनों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनी थी, उस समय संगमा ही स्पीकर थे. पीए संगमा की बेटी और कॉनरैड संगमा की बहन अगाथा संगमा मनमोहन सिंह की सरकार में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रह चुकी हैं. कॉनरैड संगमा के बड़े भाई जेम्स भी राजनीति में हैं. वे चुनाव पूर्व विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. दोनों भाई 2008 में पहली बार विधायक बने थे.

बताते चलें कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. 21 सदस्यों के साथ सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी, जबकि एनपीपी को 19 और बीजेपी को 2 सीटें मिलीं, वहीं अन्य के खाते में 17 सीटें गईं. एनपीपी ने 2 सीटें जीतने वाली भाजपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कांग्रेस को सरकार से दूर कर दिया. मेघालय में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट कर कहा कि महज दो सीटों के साथ भाजपा ने परोक्ष ढंग से मेघालय में सत्ता हथिया ली. भाजपा का यह रवैया लोगों के जनादेश के प्रति घोर असम्मान दिखाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता हथियाने की भूख और अवसरवादी गठबंधन बनाने के लिए धन का इस्तेमाल किया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here