कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. अपने संकल्प पत्र का नाम कांग्रेस ने एक ही संकल्प, कांग्रेस ही विकल्प के नाम से रखा है. इसके साथ आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कई चुनावी वादों को भी इस पत्र में शामिल किया है.
उन्होंने कहा कि अगर हम ये विधानसभा का चुनाव जीतने में कामयाब हो पाते हैं तो हमने जो भी वादे हमने किये हैं. उन सभी वादे को पूरी इमानदारी और कमर्ठता के साथ निभाएंगे.
अपने संकल्प पत्र में कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार और तो और अगर कोई युवा काफी लंबे समय से बेरोजगार है तो उसे बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा देश व प्रदेश के अन्नदाता को जो कि वर्तमान समय में कर्ज के बोझ के तले दबे हुए हैं. उनका कर्जा में 10 दिन के भीतर मांफ कर देंगे.
घोषणापत्र में किए गए अहम वादे.
- परीक्षा के समय युवा गांव में मुफ्त में यात्रा कर पाएंगे.
- 30 दिन के भीतर जबावदेही बिल लाया जाएगा.
- बेरोजगारी राज्य में बड़ा मुद्दा है. हम लोगों को रोजगार मुहैया करवाएंगे.
- युवाओं को अपना व्यपार शुरु करने के लिए लोन दिया जाएगा.
- बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
- पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाएगा.
- .एमएसपी के तहत किसाने के फसल को उचित कीमत दी जाएगी.
- किसानों को सब्सिडी के साथ बिजली कनेक्शन भी दी जाएगी.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को प्रदेश की सत्तारुढ़ दल बीजेपी ने भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था. इसके साथ ही बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अपने गत वर्ष जो घोषणापत्र जारी किया था. उसमे से हमने 650 वादे में 630 वादों को पूरा किया है और अगर हम इस बार हमें सत्ता के ऊंट की सवारी करने का मौका मिलता है तो हम प्रदेश को और उन्नत बना देंगे.
बता दें कि प्रदेश में आगामी 7 दिसंबर को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. जिसकों लेकर तमाम सियासी दलों में जमकर जुबानी जंग जारी है. हालांकि, अब तो आने वाला 11 दिसंबर ही सभी सियासी दलों की किस्मत को तय करेगा कि कौन सत्ता के ऊंट की सवारी करने जा रहा है.