नयी दिल्ली: ट्रिपल तलाक को लेकर संसद से सड़क खूब हंगामा हुआ लेकिन फिर भी बिल पास नहीं हो पाया यकीनन मोदी सरकार के इस महत्वाकांक्षी विधेयक पर विपक्ष ने जमकर रोड़ा अटकाया था, लेकिन कांग्रेस ने खुले तौर पर सरकार के इस बिल का विरोध सदन में नहीं किया था विपक्ष की मांग थी कि विधेयक को संसदीय समिति के पास भेजा जाए लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया कि अगर वह सत्ता में आई तो तीन तलाक कानून को खत्म कर दिया जाएगा.
यह कानून मोदी सरकार का एक और हथियार है, जिसका इस्तेमाल वे मुस्लिम पुरुषों को जेल में डालने के लिए और थानों में खड़े करने के लिए करते हैं. मुस्लिम महिलाओं ने इसका पुरजोर विरोध किया है और कांग्रेस भी इस कानून का विरोध करती है. यह महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं करेगा बल्कि उनके और मुस्लिम पुरुषों के बीच विभाजन पैदा करेगा. ये बातें महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कही. वह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं.
Rahul Gandhi: The institutions in India do not belong to any party, they belong to the country, and to protect them is our responsibility, be it Congress or any other party. They(BJP) think they are above the nation, in 3 months they will understand that nation is above them pic.twitter.com/VC7Azjk3Ot
— ANI (@ANI) February 7, 2019
असम के सिल्चर से सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि सिटिजनशीप देने के नाम पर असम को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है. हम ऐसे किसी भी कानून का समर्थन नहीं करते हैं, जो संविधान के खिलाफ है. इसी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला आपको बतादें कि तीन तलाक विधेयक को लेकर मोदी सरकार भले ही मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की बात करे लेकिन एक बड़ा समुदाय इस कानून का विरोध कर रहा है इसी बीच कांग्रेस का ये बयान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर सकता है, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस लगातार तू डाल- डाल तो मैं पात-पात के तर्ज पर चल रहे हैं लेकिन लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में किसको महापुण्य मिलेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
Sushmita Dev, Congress at at AICC minority department national convention in Delhi: Main aap logon se vaada karti hoon, ki Congress ki sarkar ayegi 2019 mein aur hum iss Triple Talaq kanoon ko khaarij karenge. Yeh aap logon se vaada hai. pic.twitter.com/jkskEGXAiD
— ANI (@ANI) February 7, 2019