2019 का लोकसभा चुनाव में, अब बेहद कम समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम सियासी दल अपनी सियासी फतह पाने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रहे हैं.
इसी बीच देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने घोषणा पत्र बनाना शुरु कर दिया है. इतना ही नहीं इस बार वो जनता की भी राय जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर जनता सरकार से क्या चाहती है. इसके लिए उन्होंने एक वेबसाईट शुरु किया है, जिसमें लोग 18 भाषाओं में अपने विचार रख सकती है.
कांग्रेस जनता के राय का पूरा-पूरा स्वागत कर रही है. पी चिदंबरम ने कहा कि हमने इसके लिए 22 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिसके अध्यक्ष पी चिदंबरम है और समिति के संयोजक राजीव गौडा है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तमाम सियासी दल काफी सक्रिय हो चुके हैं. इतना ही सभी दलों की सियासी तैयारी उफान पर है.
वैसे तो समय-समय पर 2019 के लोकसभा चुनाव में फतह पाने के लिए महागठबंधन की सुगबुगाहट भी आती रही है, लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि आखिर महागठबंधन होगा कि नहीं, क्योंकि इससे पहले भी इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन हो सकता है.
हालांकि इस मामले में तो पूरा पासा ही पलट गया और बसपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन न करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी से गठहबंधन किया. इसी कारण अभी कुछ कहना मुश्किल है कि किसका गठबंधन किसके साथ होगा.