पटना : बीजेपी को छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा शुक्रवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना हवाईअड्डा पर उतरने के बाद वह सीधे कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम के लिए रवाना हो गये। पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया जायेगा। उसके बाद वो अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे।
पटना पहुंचने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब से प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार बीजेपी के रविशंकर प्रसाद को अपना मित्र बताते हुए शुभकामना दी। वहीं, उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को भी अपना पारिवारिक मित्र बताया। उन्होंने कहा कि पटना की जनता ही मेरी स्टार प्रचारक है। वहीं, उन्होंने ट्वीट कर पटना आने की सूचना देते हुए कहा कि ‘वन मैन शो-टू मैन आर्मी’ से दूर जाने के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में पहली बार पटना पहुंचे। उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य के उभरता सितारा बताते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से मेरा पारिवारिक संबंध है।