लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दल अपने प्रतिद्वंदियों पर जम कर निशाना साध रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि चुनावी मौसम में एक जंग सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरने के लिए एक ऐसा दावं चला जो उल्टा पड़ गया. जिसको लेकर कांग्रेस की काफी आलोचान की जा रही है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कांग्रेस के आधिकारिक ट्विट्टर हैंडल से एक ऐसी तस्वीर शेयर की गई है जिसमें देश के पूर्व प्रधनामंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू मजाकिया लहजे में ‘जाएगा तो मोदी ही कहते नज़र आ रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से ट्वीट की गई इस तस्वीर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है. लोग कांग्रेस को खरी खोटी सुनते हुए नेहरू का अपमान करने की बात कहते नज़र आ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद #JaayegaTohModiHi काफी ट्रेंड भी कर रहा है.

इस तस्वीर में साफ़ तौर पर नज़र आ रहा है कि पीएम मोदी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हैं. जबकि पीएम मोदी के ठीक पीछे खड़े नेहरू मजाकिया लहजे में कह रहे है कि जाएगा तो मोदी ही’.

Adv from Sponsors