लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दल अपने प्रतिद्वंदियों पर जम कर निशाना साध रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि चुनावी मौसम में एक जंग सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. ऐसे में कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरने के लिए एक ऐसा दावं चला जो उल्टा पड़ गया. जिसको लेकर कांग्रेस की काफी आलोचान की जा रही है.
That awkward moment when you’re all thinking the same thing & someone says it out loud. #JaayegaTohModiHi pic.twitter.com/jINBVoaRgr
— Congress (@INCIndia) April 26, 2019
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कांग्रेस के आधिकारिक ट्विट्टर हैंडल से एक ऐसी तस्वीर शेयर की गई है जिसमें देश के पूर्व प्रधनामंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू मजाकिया लहजे में ‘जाएगा तो मोदी ही कहते नज़र आ रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से ट्वीट की गई इस तस्वीर पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है. लोग कांग्रेस को खरी खोटी सुनते हुए नेहरू का अपमान करने की बात कहते नज़र आ रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद #JaayegaTohModiHi काफी ट्रेंड भी कर रहा है.
AAYEGA TOH MODI HI………………! pic.twitter.com/DJXjc7E7SX
— Krishna (@Atheist_Krishna) April 26, 2019
Making fun of Jawaharlal Nehru? 🤣
Hawwww!! 💔🤣
— Aparna 🇮🇳 (@Jayaa_IND) April 26, 2019
इस तस्वीर में साफ़ तौर पर नज़र आ रहा है कि पीएम मोदी कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हैं. जबकि पीएम मोदी के ठीक पीछे खड़े नेहरू मजाकिया लहजे में कह रहे है कि जाएगा तो मोदी ही’.