लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमे से 5 महाराष्ट्र और 16 यूपी के। अबतक 36 उम्मीदवार के नाम घोषित किये जा चुके हैं।
इस लिस्ट में प्रिया दत्त का भी नाम है जिन्होंने पहले चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। वहीं नाना पाटोले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ नागपुर से टिकट दिया गया है। सुशील कुमार शिंदे शोलापुर से तो मिलिंद देओरा मुंबई दक्षिण से लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से राज बब्बर को उतारा गया है। ललितेशपति त्रिपाठी मिर्ज़ापुर से उम्मीदवार होंगे।
वहीं राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुधवार को भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर से अस्पताल में मुलाकात की. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया को बताते हुए कहा कि प्रियंका गांधी मानवता के नाते मुझसे मिलने आईंं थींं. चंद्रशेखर ने कहा, “प्रियंका गांधी ने मुझसे पूछा और भाई क्या हाल-चाल है.”
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वे भी खड़े होंगे और ‘मोदी जी को हराकर गुजरात भेजेंगे’.