इधर सारंग ने किया पलटवार, बोले कांग्रेस ढूंढ रही राजनीति का मौका

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग लेकर कांग्रेसी सोमवार को एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जनता के हित में काम कर रहा है, उससे जुड़े मुद्दे उठा रहा है, उसके खिलाफ एफआईआर की जा रही है, जबकि जिसने प्रदेश को गुमराह किया है, मौत के आंकड़ों को छिपाए रखा है, स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है, उसके खिलाफ कार्यवाही होना चाहिए।

दोपहर 12 बजे पहुंचने वाला कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल करीब एक घंटे की देरी से क्राइम ब्रांच पहुंचा, जिसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, कुणाल चौधरी, पूर्व महापौर विभा पटेल आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने एडिशनल एसपी राजेश सिंह भदोरिया से चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड जिन लोगों ने नहीं चलाया एफआईआर उन लोगों पर होना चाहिए, जिन अधिकारियों ने सरकार को मौत के गलत आंकड़े देने का काम किया ऐसे लोगों पर एफआईआर होना थी। जबकि एफआईआर उन लोगों पर हो रही है, जिन्होंने छिंदवाड़ा, ग्वालियर आदि शहरों को ऑक्सीजन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जनता के मूल मुद्दों को उठाने का कार्य कर रहे हैं। जबकि शिवराज सरकार ने कोरोना वारियर्स के लिए पैसों की घोषणा तो की मगर एक भी कोरोना वारियर को पैसे नहीं दिए गए हैं।

सारंग ने किया पलटवार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस आपदा में राजनीति करने का अवसर ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि दंगे कराना, लाशों पर राजनीति करना कांग्रेस का काम है। कंग्रेस की जमीन पूरी तरह से खिसक गई है। जब सेवा करने का मौका मिला यह राजनीति कर रहे हैं। सारंग ने कहा था कि जब कोरोना कंट्रोल हुआ तो राजनीति कर रहे हैं, मुसीबत के समय सब घरों में बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है कि उनके पास कोई सीडी है, अगर है तो कुछ किया क्यों नहीं, उसको उजागर करना चाहिए था।

Adv from Sponsors