कांग्रेस पार्टी से निलंबित मणिशंकर अय्यर अचानक कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुंच गए. लोग कयास लगा रहे हैं कि यहां उनके निलंबन को वापस लिया जा सकता है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस पार्टी ने कोई आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि नहीं की है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने सिर्फ इतना कहा कि इसका फैसला राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने व्यंग्य के तौर पर कहा कि जब शतरंज की बिसात पर प्यादा अपनी औकात भूल जाए तो कुचला जाता है. हमारे राहुल जी पर निर्भर है. वे जो फैसला करेंगे, वही सबका फैसला होगा.

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान मणिशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी ने 8 दिसंबर को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. कांग्रेस के कई नेताओं का यह मानना था कि मणिशंकर के इस बयान के कारण ही गुुजरात में कांग्रेस की हार हुई थी.

मणिशंकर निलंबन के दो महीने बाद कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे. मणिशंकर 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान भी नरेंद्र मोदी को चायवाला कहकर मजाक उड़ा चुके हैं. उनके इस बयान की कीमत कांग्रेस को 2014 लोकसभा चुनाव में भी चुकानी पडी थी, जब भाजपा ने चायवाला के बयान को चुनाव में खूब भुनाया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here