कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बूटा सिंह का शनिवार सुबह दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। ब्रेन हैमरेज होने के बाद वह पिछले साल अक्टूबर से कोमा में थे। उनके निधन की घोषणा उनके बेटे अरविंदर सिंह लवली सिद्धू ने फेसबुक पर की थी। “मेरे पिता बूटा सिंह का आज सुबह निधन हो गया। मई वाहेगुरु ने उनकी आत्मा को शांति दी।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
Shri Buta Singh Ji was an experienced administrator and effective voice for the welfare of the poor as well as downtrodden. Saddened by his passing away. My condolences to his family and supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2021
बूटा सिंह जी ने देश का नेतृत्व किया, जो 1960 के दशक में कांग्रेस में शामिल होने से पहले शिरोमणि अकाली दल के सदस्य थे। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, कांग्रेस के राहुल गांधी, अशोक गहलोत, अमरिंदर सिंह और कुलदीप बिश्नोई के अलावा कई अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि दी, जिनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं।
सरदार बूटा सिंह जी के देहांत से देश ने एक सच्चा जनसेवक और निष्ठावान नेता खो दिया है।
उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा और जनता की भलाई के लिए समर्पित कर दिया, जिसके लिए उन्हें सदैव याद रखा जाएगा।
इस मुश्किल समय में उनके परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2021
Saddened to learn of former Home Minister of India Buta Singh Ji’s demise. He also served as Governor of Bihar & West Bengal. I pray for strength to his family & friends in this difficult time. May his soul rest in peace.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 2, 2021
Saddened at the passing away of Buta Singh ji, eight-time Lok Sabha MP and former Union Cabinet Minister. My heartfelt condolences to his family, friends and supporters
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 2, 2021