कांग्रेस ने आज निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की छुट्टी को लेकर विरोध प्रदर्शन का एलान किया जिसे कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया और इस विरोध पदर्शन ने तो पूरे देश की तस्वीर ही बदल गई.
बता दें कि जब कांग्रेस ने विरोध पदर्शन का एलान किया तब, सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए और जगह-जगह पुलिस को तैनात किया ताकि किसी भी अप्रिय घटना के होते ही उस पर काबू पाया जा सके.
कांग्रेस ने अपना ये विरोध पदर्शन दयाल सिंह काँलेज से लेकर सीबीआई के मुख्यालय तक किया, इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है कि वो जनता से अपनी इस करतूत के लिए मांफी मांगे.
बताया जा रहा है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस गिरफ्तार करेगी. साथ कांग्रस के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है.
चंडीगढ़ में पलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओँ को खदड़ने के लिये पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
-वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अगुआई में विरोध मार्च के दौरान सीबीआई मुख्यालय के सामने सीबीआई को पिंजरे के रुप में दिखाया.
-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज बब्बर की अगुआई में विरोध प्रदर्शन किया जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.