मूख्य बातें…
1 कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची.
3 गहलोत और पायलट भी लड़ेंगे चुनाव.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की सर्गर्मियों के बीच कांग्रेस ने गुरुवार देर रात उम्मीदवारों की सूची जारी की है. सूची के मुताबिक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चुनाव में अपना भाग अजमाएंगे तो वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट भी चुनावी समर में हिस्सा लेने जा रहे है.
हालांकि, इससे पहले भी सचिन पायलट और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव लड़ने की बात कही थी. इसके साथ ही पायलट ने कहा था कि मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार और जनता के स्नेह के चलते चुनाव लड़ रहा है. इसके अतरिक्त उनका ये भी मानना है कि जब से उन्होंने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष का पद ग्रहन किया है, तब से कांग्रेस की चुनावी पैठ राजस्थान में काफी मजबूत हुई है.
सूची के मतुाबिक, सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष व्यास को उदयपुर से टिकट मिला है तो वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी नाथुद्वारा से चुनाव लड़ रहे हैं.
अगर हम राजस्थान के सियासी समीकरण की बात करें तो प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का नियम शुरु से रहा है. अब ऐसे में इस बार का विधानसभा चुनाव राजनीतिक प्रेक्षकों समेत जनता जनार्दन के लिए देखान काफी दिलचस्प साबित हो सकता है.